करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’और शाहरुख खान की ‘फ्रैडी’ से उनके बाहर निकाल दिया गया है। इसी बीच यह भी खबर आई कि आनंद एल राय ने भी उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया है। कार्तिक जहां इस पूरे मामले में चुप हैं, वहीं आनंद एल राय ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कभी कार्तिक को फिल्म में साइन ही नहीं किया था। सवाल उठने लगे हैं कि क्या सुशांत सिंह राजपूत की तरह कार्तिक आर्यन को ही आउटसाइडर होने का दंश झेलना पड़ रहा है? इन तमाम चर्चाओं के बीच अब डायरेक्टर-प्रड्यूसर अनुभव सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह इस बात को पक्के तौर पर मानते हैं कार्तिक के खिलाफ कैम्पेन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि कार्तिक को फिल्मों से निकाले जाने के बाद करण जौहर और शाहरुख खान की तरफ से कोई बयान नहीं आया। हालांकि, दोनों ही फिल्मों से जुड़े लोगों ने अलग-अलग बयान में कहा कि कार्तिक खुद इन फिल्मों से बाहर निकले हैं। दिलचस्प है कि कार्तिक आर्यन इस पूरे मामले में अभी तक चुप हैं। जबकि ट्विटर पर अनुभव सिन्हा ने उनको सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है। सिन्हा ने लिखा है कि वह पूरे मामले में कार्तिक की चुप्पी का सम्मान करते हैं। अनुभव सिन्हा ने गुरुवार देर शाम ट्विटर पर लिखा है, ‘जब प्रड्यूसर्स किसी ऐक्टर को अपनी फिल्म से ड्रॉप करते हैं या ऐक्टर फिल्म छोड़ता है तो वो इस पर बात नहीं करते हैं। अमूमन यही होता है। मुझे पक्के तौर पर यह लगता है कि कार्तिक आर्यन के खिलाफ कैम्पेन चलाया जा रहा है और यह अन्याय है। मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं।’