निशा रावल और करण मेहरा की शादी टूटने के कगार पर पहुंच चुकी है। कई दिनों से यह बात उठ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब पूरी बात जग जाहिर है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। निशा ने खुलासा किया है कि करण का दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है, वहीं करण ने जमानत के बाद दावा किया है कि निशा की दीमागी हालत ठीक नहीं है और वह बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हैं। 31 मई की रात को निशा ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। निशा ने बुधवार शाम को अपने घर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, निशा ने कहा, ‘हां, 2014 में पता चला था कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर है, लेकिन मैं साइको नहीं हूं।’ निशा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बाइपोलर डिसऑर्डर किसी को भी हो सकता है। यह इमोशनल ब्रेकडाउन और डिप्रेशन की वजह से होता है। कभी- कभी जेनेटिक होता है। मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोलूंगी, क्योंकि मुझे यह कहने में बिल्कुल भी शर्म नहीं है कि 2014 में पता चला था कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर है। लेकिन मैं साइको नहीं हूं, यह एक मूड डिसऑर्डर है। आप सभी जानते हैं कि मैं अपनी लाइफस्टाइल को लेकर कितनी ज्यादा सजग हूं। मैं एक क्रिएटिव कॉन्टेंट राइटर हूं। वीडियो बनाती हूं, लिखती हूं। मुझे इस बारे में कुछ साबित नहीं करना है।’ निशा कहती हैं, ‘2014 से पहले भी करण मुझे मारता था, लेकिन 2014 में जब मेरा मिसकैरेज हुआ था। उस वक्त करण का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वह कभी भी मेरा इमोशनल सपोर्ट नहीं बना। एक पति होने के नाते उनकी तरफ से मुझे किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिलता था। मिसकैरेज के बाद भी करण मुझे मारता था, गाली देता था, जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती थी वह नहीं होता था। वह मुझसे से अलग- थलग रहता था। ऐसे में मैं साइकायट्रिस्ट के पास गई।’ निशा आगे कहती हैं,’करण बहुत कंट्रोलिंग नेचर का है। वह मुझे जिम नहीं जाने देता था। वह मेरे थेरेपिस्ट के पास जाने के भी खिलाफ था। हालांकि मैं डॉक्टर के पास गई। जहां मुझे पता चला कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर है।’ आपको बता दें कि निशा और करण ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की