जालंधर,(विशाल)-सोमवार से डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन द्वारा घोषित की गई हड़ताल के पहले दिन व्यापक असर दिखा। डीसी आफिस में स्थित अधिकतर सरकारी विभागों में कोई भी काम नहीं हो सका। यूनियन ने कोरोना को लेकर सरकारी काम को निरंतर जारी रखने की घोषणा पहले से कर रखी थी। इसके तहत कोरोना को लेकर लगाई गई ड्यूटी पर ही मुलाजिम तैनात रहे। वहीं, अन्य किसी तरह का काम नहीं हो सकने से लोग दिन भर बैरंग लौटते रहे। डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन ने छठे पे कमीशन की सिफारिशें लागू करवाने, नए मुलाजिमों की भर्ती करने, नियमों के मुताबिक मुलाजिमों को पदोन्नत करने व महंगाई भत्ता प्राथमिकता के आधार पर जारी करने सहित कई मांगों को लेकर 24 व 25 मई को हड़ताल पर जाने का फैसला लगभग सप्ताह पहले ले लिया था। दो दिवसीय हड़ताल खत्म होने के बाद संघर्ष की अगली रणनीति तय करने के लिए बैठक भी बुलाई गई है। इसके तहत सप्ताह के पहले दिन डीसी आफिस में सन्नाटा छाया रहा। कई विभागों के मुलाजिम आफिस तो पहुंचे, लेकिन उन्होंने कोरोना संबंधी ड्यूटी को छोड़कर अन्य कोई कार्य नहीं किया।