नई दिल्ली, (R.aajtak.com)-देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का अभियान जारी है. लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए एक नई चुनौती तैयार है. कोरोना संक्रमण के निशाने पर अब देश के नौनिहाल हैं.
यहां बच्चों पर टूटा कोरोना का कहर
बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के 2 जिलों से बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है. दौसा (Dausa) में 22 दिन में 300 बच्चे संक्रमित हो गए और सीकर (Sikar) में 83 दिन में 1757 बच्चे संक्रमित हुए. वहीं मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) में 30 दिन में 302 बच्चे संक्रमित हुए हैं. जबकि उत्तराखंड में 20 दिन में 2044 बच्चे संक्रमित हुए हैं. गनीमत की बात ये है कि इनमें से लगभग सभी बच्चे सामान्य उपचार के बाद ठीक हो गए. हालांकि कुछ जगहों से इलाज के दौरान बच्चों की मौत की खबर भी आई.