कैप्टन सरकार की नाकाम नीतियों व आम लोगों की जान से खेल रही सरकार:आम आदमी पार्टी

जालंधर, (संजय शर्मा)-प्रिंसिपल प्रेम कुमार और सुरिंदर सोढी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कॉविड 19 के कारण मरने वाले लोगों को 50 हज़ार रुपए मुआवजा और जिनके घर में कमाने वालों की करोना से मौत हुई उनके परिवार वालों को 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन के तौर पर दिए जायेंगे, करोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को भी 25 साल की आयु तक 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जायेंगे,, जिन गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं उनको भी मुफ्त राशन दिया जायेगा तथा जिन बच्चों के मातापिता की करोना के कारण मृत्यु हुई उनको पेंशन के साथ साथ मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सोढी और प्रेम कुमार ने कहा सरपंचों के साथ झूठी मन की बात करने के जगह करोना मामलों में फेल होने पर माफी मांगे कैप्टन अमरिंदर सिंह। सुरिंदर सोढी और प्रेम कुमार ने कहा कि अपनी नाकामियों को लोगों के सिर डालने की बजाय कैप्टन उन पर गंभीरता से विचार करे तथा साथ ही फतेह किट, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जूझ रहे पंजाब के लोगों के लिए पंजाब सरकार पुख्ता प्रबंध करे। केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए वेंटिलेटर भी खराब पड़े हुए हैं जिस पर पंजाब सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। करोना महामारी के चलते सरकारी हस्पतालों में प्रबंधों की जांच करवाई जाए ताकि सरकार की आंखें खुल सके। सोढी ने कहा की घरों में बैठे गरीब लोग, दुकानदार और मजदूरों की वित्तीय सहायता करे सरकार तथा साथ ही बड़ी संख्या में डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाए। प्रिंसिपल प्रेम कुमार दिहाती प्रधान ने कहा कि पंजाब सरकार पहल के आधार पर बच्चों की स्कूल फीस और बिजली के बिल माफ किए जाएं। इस मौके पर जिला प्रधान सुरिंदर सिंह सोढी, उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार,जिला सकतर सुभाष शर्मा,अजय ठाकुर, राजीव आनंद तथा जिला मीडिया प्रभारी तरणदीप सन्नी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *