लोगों को जो बात हैरान कर रही है, वह यह कि उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। इसपर मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि कई वजहें हो सकती है जिनसे पूरी तरह टीकाकरण के बाद भी ऐसा हो सकता है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इस पर और रिसर्च की जरूरत है। हालांकि उन्होंने तीन ऐसी संभावनाएं जरूर गिनाईं जो दोनों डोज लगवा चुके लोगों में संक्रमण/मौत की वजह हो सकती हैं।
क्या दोनों डोज लगने के बावजूद प्रोटेक्शन नहीं?
डॉ कुमार ने कहा कि हाल-फिलहाल में वैक्सीन लगवा चुके लोगों की जो मौतें हुई हैं, उनकी पिछले साल से तुलना करें तो एक बात तो साफ है कि इस बार मृतकों की संख्या कम है। हमने फेज 3 ट्रायल्स में डेथ रेट 0% माना था मगर जमीन पर हालात अलग नजर आ रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। डॉ कुमार ने इशारा किया कि ऐसा हो सकता है कि दोनों डोज लगने के बाद जिनकी मौत हुई, उनमें पर्याप्त ऐंटीबॉडीज न बनीं हो या फिर इन स्ट्रेन्स के खिलाफ वैक्सीन असरदार न हो।