चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित राज्यों की सरकारों से बातचीत की है। पीएम ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से फोन पर बात की तो दमन व दीव के उपराज्यपाल से भी संपर्क साधा। पीएम मोदी ने सभी राज्यों की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्हें केंद्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री विय रूपाणी से टेलीफोन पर बात की और चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर मदद का भरोसा दिया। पीएम मोदी ने चक्रवात ताउते के कारण महाराष्ट्र में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। चक्रवात से निपटने की तैयारियों का प्रधानमंत्री ने रविववार को एक उच्चस्तरीय बैठक में जायजा लिया था। चक्रवाती तूफान ‘ताउते के गुजरात की ओर बढ़ने के बीच मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सोमवार को बहुत तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे जगह जगह पेड़ उखड़ गए और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने दोपहर को बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश और 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है।