मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने मृतक शरीर लेने से किया इंकार

जालंधर (संजय शर्मा)- गाँव बड़िंग में शनिवार को कोविड -19 के शक्की मरीज़ के संस्कार सम्बन्धित अंतिम रस्में निभाने उपरांत आज एक बार फिर ज़िला प्रशासन की तरफ से मकसूदां शमशान घाट में प्रवासी मज़दूर के संस्कार को सम्मानपूर्वक यकीनी बनाया गया। डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी के आदेशों पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर -1 डा.जै इन्द्र सिंह ने प्रशासकीय समिति बाबा दादा मल्ल श्मशान घाट सुधर सभा को मूल निवासी दरबंगा, बिहार के मज़दूर 40 वर्षीय किशोर यादव के संस्कार के लिए प्रबंध करने के लिए कहा गया। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि मृतक को 28 अप्रैल 2021 को सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया ,जिसकी जांच रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई। उन्होनें बताया कि अगले दिन मरीज़ की वायरस कारण मौत हो गई। उन्होनें बताया कि उसके मृतक शरीर को मुर्दा घर में रखा गया, परन्तु कोई भी इसके पार्थिव शरीर का दावा करने के लिए आगे नहीं आया। श्री थोरी ने बताया कि पुलिस आधिकारियों की तरफ से मृतक के पारिवारिक सदस्यों को ढूँढ कर जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होनें मृतक शरीर लेने से इन्कार कर दिया और मैडीकल प्रोटोकाल अनुसार अंतिम संस्कार करने की विनती की, पारिवारिक सदस्यों का लिखित बयान स्थानीय पंचायत की तरफ से शहरी पुलिस को भेजा गया, जिसके बाद आधिकारियों को संस्कार करने की आदेश जारी किए गए। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने ज़िला निवासियों को न्योता दिया कि जिन व्यक्तियों के संस्कार के लिए कोई पारिवारिक सदस्य या कोई और आगे नहीं आता, तो वह किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0181 -2224417 और 0181 -2224848 पर संपर्क कर सकता है। उन्होनें बताया कि ज़िला प्रशासन मौजूदा चल रहे स्वास्थ्य संकट दौरान ज़िला निवासियों की हर मदद के लिए दिन रात काम कर रहा है। उन्होनें ज़िला निवासियों को यह भी अपील की कि कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *