जालंधर (संजय शर्मा \रोहित)-वार्ड 62 में रहने वाले पहलवान सुखदेव जिन्हें कुछ साल पहले अधरंग हो गया था, जिसकारण उनके परिवार की आर्थिक हालत खराब हो गई थी। उसी पहलवान की मदद के लिए वालिया चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने एक बार फिर हाथ बढ़ाया है। समाजसेवक गुरजीत वालिया ने कुछ समय पहले ही सुखदेव को व्हीलचेयर भेंट की थी। तब वालिया ने वादा किया था कि इस परिवार के मासिक राशन और बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी वह वहन करेंगे। आज गुरजीत वालिया ने परिवार को साल के राशन और पढ़ाई के खर्चे के लिए 12 चेक सौंपे। करीब 15 हजार की राशि से परिवार को अब राशन लेने और बच्चों को पढ़ाई करवाने में आसानी होगी। पूरे परिवार ने गुरजीत वालिया का इस मदद के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर समाजसेवक गुरजीत वालिया ने कहा कि वालिया चैरीटेबल सोसाइटी ने सदैव जरूरतमंदों और गरीबों की मदद की है और यह सिलसिला भविष्य में जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि पंजाब जोकि पहलवानी और कबड्डी के लिए जाना जाता है ऐसे राज्यों में पहलवानों की सुध नहीं लेना सूबे के लिए चिंतनीय विषय है। वालिया ने कहा कि उनकी सोसाइटी हमेशा जरूरतमंदों की मदद करती रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।