जालंधर में अभी तक 4,48,973 क्विंटल गेहूं की आमद हुई

जालंधर,(विशाल)-जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि नोटिफाइड एरिया में फसल की खरीद के दौरान अभी तक 4,48,973 क्विंटल गेहूं की आमद हुई है। इसमें से 90 प्रतिशत लिफ्टिंग का काम व भुगतान का काम पूरा किया जा चुका है। इस संबंध में मार्केट कमेटी आफिस में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं कि निर्विघ्न खरीद का काम पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के अलावा खाद्य व आपूर्ति विभाग, मार्केट कमेटी व मंडी बोर्ड को हिदायतें दी गई थी।अरोड़ा ने कहा कि मार्केट कमेटी की टीम द्वारा किसानों की फसल को लेकर तमाम जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जाती रही। इसके लिए जिले में बकायदा कैंप लगाकर किसानों को यह सेवाएं फ्री दी गई थी। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जब इतने कम समय में गेहूं की 90 प्रतिशत लिङ्क्षफ्टग का काम भी पूरा कर दिया गया है। इस अवसर पर उनके साथ उप चेयरमैन प्रदीप कुमार बल, मार्केट कमेटी के सचिव सुरेंद्रपाल शर्मा, लेखाकार परङ्क्षमदर कौर, पंडित अर्जुन कुमार, बलमीत व मंडी सुपरवाइजर रजत मुखीजा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *