जालंधर ,(विशाल) भगवान परशुराम जयंती महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष पंडित रवि शंकर शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता थे। क्षमाशीलता, दानशीलता, सनातन मर्यादा, न्यायप्रिय, मातृ पितृ भक्ति व मानवीय जीवन के लिए अनुकरणीय वंदनीय भगवान परशुराम का जीवन सनातन धर्म के लिए सदैव आदर्श बना रहेगा। भगवान परशुराम जयंती को लेकर श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर, न्यू बारादरी में आयोजित हवन दौरान रवि शंकर शर्मा ने भगवान परशुराम के जीवन व संदेश का उच्चारण किया। यज्ञ का आगाज श्री गौरी गणेश तथा नवग्रह पूजन के हुआ।संस्था के संस्थापक पंडित केवल कृष्ण शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार शोभायात्रा व व्यापक स्तर पर बनाए जाते समारोह को स्थगित करना पड़ा है। इस बार भगवान परशुराम के अनुयायियों को घरों में रहकर ही स्मरण करने का आह्वान किया गया था। मोहन लाल शर्मा, सतीश कपूर, श्याम सुंदर शर्मा तथा यश पहलवान ने कहा कि भगवान परशुराम समस्त सनातन समाज के आराध्य हैं। मौके पर नीरज शर्मा, शशांक शर्मा, हरीश शर्मा, कमलजीत मल्होत्रा, केडी अग्रवाल, गगन कटोच, बृज नारंग, मनप्रीत सिंह, गुरबचन, चेतन वालिया व भुवन सहित सदस्य मौजूद थे। राष्ट्रीय परशुराम सेना ने पंचामृत स्नान करवायाराष्ट्रीय परशुराम सेना ने जनता मंदिर पक्का बाग में भगवान परशुराम जयंती मनाई। पूर्व विधायक मनोरंजन मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। संस्था के अध्यक्ष डा. विमल शर्मा ने कहा कि श्री हरि विष्णु जी के छठे अवतार भगवान परशुराम की सनातन धर्म को खास देन रही है। इससे पूर्व भगवान परशुराम को पंचामृत स्नान करवाया गया। मौके पर पंडित पुनीत पाठक, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पंडित राजन शर्मा, बबिता शर्मा, मनी शर्मा, सन्नी शर्मा, विशाल कालिया, पवन शर्मा, हरीश शर्मा, नीलम कालिया, सुमित कालिया, मानवी, सारिका भारद्वाज, राहुल शर्मा, संजय कालिया, दविदंरपाल शर्मा व रजत महेंद्रू मौजूद थे। श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड हवन कियाश्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में भी भगवान परशुराम जयंती को लेकर हवन व पूजन किया गया। डा. करुणा सागर ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर दीपक महेंद्रू, गौरी महेंद्रू, भोली शाह, वरदान, विकास व सदस्य मौजूद थे। समिति ने गोशाला में जरूरत का सामान दियाभगवान परशुराम जयंती पर गोशाला में भी सेवा कार्य किए। इसके तहत निष्काम बाला जी सेवा समिति ने गोशाला में जरूरत का सामान भेंट किया। संस्था की प्रधान मीना शर्मा ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में गोसेवा को सबसे उत्तम कर्म बताया गया। खास पर्व व त्योहार पर गोसेवा करके जीवन को सार्थक किया जा सकता है। मौके पर विजय शर्मा, राजिद्र टंडन, सुमित कालिया, नरेंद्र शर्मा, उमेश, हरीश शर्मा, ऋद्धि शर्मा, सोनिया टंडन, विशाल कालिया व सदस्य मौजूद थे