जालंधर (विशाल)-रमजान में 30 रोजे रखने के बाद चांद का दीदार हुआ और शुक्रवार को शहर के सभी ईदगाह मे खुशियों का पर्व ईद धूमधाम से मनाया गया। सईदगाह में इमाम माज अली ने अल्लाह की इबादत में नमाज अदा की। इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का बखूबी पालन किया गया। हर साल की तरह इस साल ईदगाह के अंदर भीड़ इकठ्ठी नहीं होने दी गई। मुस्लिम इंतजामियां वेलफेयर कमेटी के छह सदस्यों ने ही स्टेशन ईदगाह में नमाज अदा की। मीठी ईद के नाम से जानी जाने वाली इस ईद के मौके पर कमेटी के प्रधान मोहम्मद सुलेमान ने सभी को अपने घर पर ही ईद मनाने की अपील की। गले मिलने के बजाए सोशल मीडिया पर ही बधाई देने को कहा। सुरक्षा के बेहतर इंतजाम के लिए जब्बार अली ने एसीपी मेजर सिंह व एसएचओ अजायब सिंह का धन्यवाद किया। इस मौके पर इमाम माज अली, मो. सुलेमान, मो. गफ्फार, जब्बार अली, जलाल व मो. ईसा मौजूद थे।