जालंधर मंडी बोर्ड ने फल तथा सब्जियों के दाम किये निर्धारित

जालंधर,(विशाल)-जालंधर मंडी बोर्ड ने फल तथा सब्जियों के क्वालिटी के मुताबिक रिटेल में बिक्री करने के धाम निर्धारित कर दिए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त वसूली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला मंडी अधिकारी मुकेश पहले का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है।
10 मई को निर्धारित किए गए फल तथा सब्जियों के रेट प्रति किलो

– मटर 70 से 90 रु, – गोभी 15 से 25 रु, – गाजर 15 से 20 रु, – टमाटर 10 से 15 रु, – बैंगन 10 से 20 रु, – भिंडी 25 से 40 रु, – खीरा 10 से 15 रु, – बंद गोभी 10 से 15, – मूली 15 से 20, –  अदरक 50 से 70, -लहसुन 40 से 60, – प्याज 25 से 40, – बींस 30 से 40, – शिमला मिर्च 10 से 15, – हरी मिर्च 15 से 20, –  घिया लोकी 10 से 15, – हलवा 10 से 15, – करेला 20 से 40, – नींबू 55 से 70, फलों के रेट, – केला 36 से ‌50 रु दर्जन, – तरबूज 5 से 10 रू, – पपीता 10 से 25 रु, – आम 20 से 50 रु, –  खरबूजा 10 से 20 रु

-यहां करें शिकायत, जिला मंडी अधिकारी मुकेश कैले फोन नंबर : +919463639586

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *