पश्चिम बंगाल में हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती (Bengal Assembly Election Results) जारी है। इस विधानसभा चुनाव में बंगाल की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम (Nandigram) सीट पर मुकाबले की रोचकता अब भी कायम है। ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच खेल पल-पल बदलता रहा, लेकिन अंत में मुख्यमंत्री को हार का सामना करना पड़ा है। ममता बनर्जी ने यहां गड़बड़ी का आरोप लगाकर कोर्ट जाने की बात कही है। इससे पहले खबर आई थी कि ममता बनर्जी ने यहां शुभेंदु अधिकारी को 1200 मतों से हरा दिया है। अब ममता बनर्जी के हार की रिपोर्ट है। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। बीजेपी ने कहा है कि ममता बनर्जी 1622 वोटों से हार गई हैं। उधर, टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है कि नंदीग्राम में अभी वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है और किसी को कयास नहीं लगाने चाहिए।