नई दिल्ली, भारत में कोरोना का कोहराम जारी है. देश में कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं और 2,263 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में 75% दस राज्यों में है और इसी तरह 82% मौतें दस राज्यों में हुई है. भारत के कुल एक्टिव केस में 59% पांच राज्यों में है.पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं और 2,263 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिसमे से 1,86,920 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,36,48,159 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. देश में अब 24,28,616 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा हैं, ये कुल संक्रमित का 14.93% है.