जालंधर,(विशाल)-शहर में सीवरेज की बढ़ती समस्या से लोगों को अगले एक-दो महीनों में राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम ने सीवरेज की सफाई के लिए तीन बड़ी मशीनें और 16 छोटी मशीनें खरीदी हैं। यह मशीनरी स्मार्ट सिटी कंपनी के फंड से खरीदी गई है। गाजियाबाद की कंपनी क्वालिटी हाईड्रोलिक्स ने 2.96 करोड़ में यह मशीनरी सप्लाई की है।रविवार को सांसद चौधरी संतोख सिंह, मेयर जगदीश राज राजा, विधायक बावा हैनरी, राजिदर बेरी, सुशील रिकू और सीनियर डिप्टी मेयर सुरिदर कौर ने पार्षदों और अफसरों की मौजूदगी में लम्मा पिड वर्कशाप में यह मशीनरी नगर निगम के आपरेशन एंड मेंटीनेंस डिपार्टमेंट को सौंपी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण 8000 लीटर के टैंक वाली जेटिग कम सक्शन मशीन है। यह मशीन न सिर्फ ब्लाक सीवर को खोलने का काम करेगी, बल्कि सीवरेज लाइन को जीरो लेवल तक क्लीन भी करेगी। नगर निगम ने कई इलाकों में सीवरेज लाइन के लिए सपर सक्शन मशीन से सफाई का ठेका दे रखा है। नगर निगम की ड्यूल मशीन उन इलाकों में काम करेगी, जहां सीवरेज समस्या को इमरजेंसी में सही करने की जरूरत पड़ेगी। इसके अतिरिक्त 4-4 हजार लीटर की दो जेटिग चैटिग मशीनें भी इसी मशीनरी का हिस्सा हैं। एसई सतिदर कुमार ने कहा कि तीनों जेटिग मशीनों का चार साल का मेंटीनेंस का ठेका भी 2.96 करोड़ के टेंडर में ही शामिल है। इससे मशीनरी को चलाना और सही हालत में रखना यकीनी बना रहेगा। नगर निगम के पास पहले भी जेटिग मशीनें हैं। अब नई मशीनरी आने से शहर के सभी विधानसभा हलकों में सीवरेज की सफाई आसान हो जाएगी।मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि बरसात आने से पहले तीन महीनों में सीवरेज सफाई का काम काफी हद तक कर लिया जाएगा। आपरेशन एंड मेंटीनेंस डिपार्टमेंट को निर्देश दे दिया है कि जिन इलाकों में सीवरेज ब्लाकेज की समस्या ज्यादा है उसकी लिस्ट बना ली जाए और वहां पर सफाई के काम पर फोकस करें। मेयर ने कहा कि कई इलाकों में सीवरेज की समस्या काफी बढ़ गई हैं, क्योंकि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम है और फोलड़ीवाल प्लांट के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। सभी आठ जोन में दी जाएंगी 16 ग्रैब मशीनेंस्मार्ट सिटी कंपनी ने इसी टेंडर के तहत जो 16 छोटी सीवर सफाई ग्रैब मशीनें खरीदी हैं वह जोन स्तर पर बांटी जाएंगी। नगर निगम के आपरेशन एंड मेंटीनेंस डिपार्टमेंट के एसई सतिदर कुमार ने कहा कि नगर निगम के आठ जोन हैं और सभी जोन में दो-दो मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस समय जालंधर वेस्ट हलके के निचले इलाकों व बस्तियों में सीवरेज जाम की समस्या काफी गंभीर बनी हुई है