पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक ऑडियो टेप जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल करने के लिए BJP के एक वरिष्ठ नेता से मदद की गुहार लगा रही हैं और TMC में लौट आने की अपील कर रही हैं.
‘ममता को सता रहा हारने का डर’
ये बातचीत ममता बनर्जी BJP नेता प्रलय पॉल के बीच फोन पर हुई है, जिसे रिकॉर्ड कर लिया गया. इस बातचीत में ममता बनर्जी कथित तौर पर तामलुक के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष से चुनाव जीतने के लिए मदद मांग रही हैं. BJP ने ट्वीट में लिखा, ‘ममता दीदी ने जिले के भाजपा उपाध्यक्ष को फोन कर मदद की मांग की. वह इस बार नंदीग्राम हारने वाली हैं. उनका डर फोन कॉल में साफ दिख रहा है.’ BJP ये भी दावा कर रही है कि बातचीत में ममता ने कबूल किया है कि नंदीग्राम में पहले हुई हिंसा के पीछे TMC के लोग शामिल रहे हैं.