जालंधर,(विशाल)- आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज को लेकर हुए घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद शुक्रवार को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने योजना से जुड़े अस्पतालों के रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। विजिलेंस की टीमों ने जालंधर, कपूरथला तथा होशियारपुर के बड़े अस्पतालों में रेड डालकर जांच-पड़ताल शुरू की है।टीम ने शुक्रवार को पठानकोट रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में पहुंचकर प्रबंधन से गहन पूछताछ की है। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के साथ टीम ने बंद कमरे के अंदर करीब डेढ़ घंटा बैठक कर जांच-पड़ताल की। मामले की सूचना शहर में फैलते ही निजी अस्पतालों के डॉक्टरों में दहशत फैल गई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक विजीलेंस की टीम पूरे पंजाब के अस्पतालों की जांच पड़ताल कर रही हैं। इसी को लेकर टीम उनके यहां पहुंची थी और उन्हें पूरा सहयोग किया। टीम ने जिन दस्तावेजों की मांग करेगी, उसे मुहैया करवाएं जाएंगे।