लुधियाना, आने वाले 24 से 36 घंटे दौरान चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में 40 से 50 किलोमीटर की रफ़्तार के साथ धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की भी संभावना है।उक्त जानकारी चंडीगढ़ मौसम विभाग के मौसम माहिरों ने दी है। माहिरों ने करवट ले रहे मौसम के संबंध में विशेष बुलेटिन जारी करते बताया कि 14 मार्च को भी पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही रात के तापमान में हलकी गिरावट आ सकती है। यहां यह ख़ास तौर पर बता दें है कि पिछले कुछ दिनों से जहां दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी, वहीं गत दो दिनों से अचानक तेज हवाएं चलने के कारण लोगों को कुछ राहत ज़रूर मिली है। इसके अलावा गुरुवार शाम से जहां राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चली, वहीं कई हिस्सों में गुरुवार रात हलकी बारिश की भी खबर है।