जालंधर,(विशाल) –जालंधर वेस्ट हलके में सीवरेज समस्या का समाधान करने में आखिरकार नगर निगम की टीम जुट गई है। भाजपा पार्षदों और नेताओं के मोर्चा खोलने के बाद निगम ने सिस्टम ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। माडल हाउस की मेन रोड पर सुपर सक्शन मशीन से सफाई शुरू करवा दी गई है। अंदर कॉलोनियों में छोटी मशीनों के सहारे सीवरेज सफाई की जा रही है। बस्ती पीरदाद और फाेलड़ीवाल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कारण जालंधर वेस्ट समेत अन्य हलकों में भी सीवरेज समस्या बढ़ गई है।पार्षद वरेश मिंटू ने कहा कि नगर निगम की टीम अब कई इलाकों में काम कर रही है लेकिन यह काम समस्या आने से पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब नगर निगम को पता है कि बस्ती पीर दाद में क्षमता कम है और सीवरेज समस्या हमेशा बढ़ रही है तो इसकी सफाई पर लगातार नजर रखी जानी चाहिए