दो गांवों में पीने के पानी की सप्लाई का पूरा सिस्टम सोलर पावर पर करने से बिजली का बिल हुआ जीरो

जालंधर, दो गांवों में पीने के पानी की सप्लाई का पूरा सिस्टम सोलर पावर पर करने से बिजली का बिल जीरो हो गया है। आदमपुर ब्लाक के दो गांवों में सौर ऊर्जा पर आधारित जल आपूर्ति प्रोजेक्टों की शुरुआत एक साल पहले की गई थी। अब प्रोजेक्ट पूरा होने पर गांव को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है। ट्यूबवेल का बिजली का बिल जीरो हो गया है और जो बचत हो रही है, उसका पूरा खर्च विकास कार्यो पर हो रहा है।वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने पंजाब में पहली बार 31.78 लाख रुपये की लागत वाले पायलट प्रोजेक्ट को जालंधर के गांव जगरावां और मुरादपुर में शुरू किया था। गांवों के घरों में सीधे तौर पर पीने योग्य पानी की आपूर्ति को यकीनी बनाया गया है। विभाग के एसई एनपी सिंह ने इन गांवों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 150 मीटर गहरा ट्यूबवेल, 25000 लीटर साम‌र्थ्य वाली पानी की टैंकी और सौर ऊर्जा सिस्टम के जरिये हर घर पानी का कनेक्शन देने के लिए पिछले साल सितंबर में काम शुरू किया था उन्होंने बताया कि सोलर पावर से पैदा हुई बिजली से पंप चलाने और गांवों के घरों तक पानी की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब एक साल बाद गांवों की पंचायतों का बिजली बिल जीरो हो गया है। बिजली के बिल के जो पैसे बच रहे हैं, वे पंचायत दूसरे विकास कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं। इस स्कीम के साथ ग्राम पंचायत की वाटर सप्लाई और सेनिटेशन समिति के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि गांवों के 143 घरों में 24 घंटे सा़फ-सुधरा पानी की सप्लाई को यकीनी बनाया जा रहा है। गांव के लोगों को 24 घंटे पानी मिल रहा है। इसी तरह सोलर पावर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट गांव सत्तोवाली में भी गांववासियों को समर्पित किया गया। इस मौके पर जेई विजय सिंह, जसप्रीत कौर व जसलीन कौर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *