मुंबई, साल 2020 भले ही फिल्म जगत के लिए मुश्किलों भरा रहा हो मगर साल का अंत सनी लियोन के लिए बेहतरीन हो गया है. सनी लियोन (Sunny Leone) ने कल ही सोशल मीडिया पर दो फोटोज पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि वो विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के अगले प्रोजेक्ट ‘अनामिका’ (Anamika) में नजर आने वाली हैं. सनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर फोटो के साथ लिखा- “सतनाम…किसी नए चीज की शुरुआत के साथ मेरे लॉकडाउन का हुआ अंत. विक्रम भट्ट के साथ एक नई यात्रा की शुरुआत.”बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सनी लियोन ‘अनामिका’ में लीड रोल में नजर आएंगी. ‘अनामिका’ बंदूकों और एक्शन से जुड़ी वेब सीरीज होगी जिसमें 10 एपिसोड्स होंगे. सनी लियोन अनोखे अवतार में नजर आएंगी जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया होगा. सीरीज मुंबई में शूट की जाएगी जिसका पहला शेड्यूल इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा.’अनामिका’ के बारे में जानकारी देते हुए विक्रम भट्ट ने कहा- “लॉकडाउन की वजह शूटिंग को रोक दिया गया था मगर सिनेमा इंडस्ट्री कभी नहीं रुकती है. तो हम लोग फिर से हम लोग वही करना शुरु कर चुके हैं जो हमें करना सबसे ज्यादा पसंद है.” विक्रम ने कहा कि हमने सनी के साथ हाल ही में शूटिंग करना शुरु किया है. ये शुरुआत बेहद रोचक है. विक्रम भट्ट ने कहा कि सनी लियोन को बंदूकों से एक्शन करते देखकर लोगों को बहुत मजा आएगा. ‘अनामिका’ वेब सीरीज विक्रम भट्ट द्वारा लिखी गई है और वही इसे डायरेक्ट करेंगे. सीरीज को विक्रम भट्ट और कृष्णा भट्ट के लोनरेंजर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. सीरीज एम एक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी.