विधायक बावा हैनरी ने वार्ड 80 में ट्यूबवेल लगाने का काम करवाया शुरू

जालंधर,(विशाल)-विधानसभा क्षेत्र उत्तरी के वार्ड नंबर 80 की जनता कालोनी में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन विधायक बावा हैनरी ने किया। इस ट्यूबवेल का निर्माण 17 लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है। इस मौके पर विधायक हैनरी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से यहां की जनता को हर रोज आए दिन पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता था। लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता था। नए ट्यूबवेल लगने से स्थानीय लोगों की लंबित मांग पूरी हो गई है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कई वार्डों में ट्यूबवेल लगाने पर काम चल रहा है। कई वार्डों में नए ट्यूबवेल लगाने की योजना बन रही है। जल आपूर्ति योजना और ट्यूबवेल के परिसर में और आसपास उचित स्वछता बनाए रखने के लिए कहते हुए विधायक ने कहा कि जलापूर्ति के विकास कार्य को सुनिश्चित करने के लिए पुरानी मशीनरी भी बदली जाएगी। एरिया पार्षद देस राज जस्सल ने कहा कि विधायक हैनरी ने वायदा किया था कि इस क्षेत्र के लिए नये ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने कहा पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या जस की तस बनी हुई थी लेकिन क्षेत्र का कोई भी प्रतिनिधि यहां की समस्या को नजरंदाज करके चला जाता था। इससे पहले जो विधायक थे, उनके पास भी इस समस्या को रखा गया था, लेकिन वो सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देकर खाली हाथ लौटा देते थे। उद्घाटन सामरोह में सरबजीत सिंह रंधावा, जोगिंदर सिंह, साधु सिंह, रूप लाल, चमकौर पूरी, सूबेदार मेजर सिंह, पवन कुमार शर्मा, उजागर सिंह, बलविंदर सिंह, शबनम, परगट सिंह, गुरनाम सिंह, रेशम दास, राम जी दास, गुरमेल सिंह, दयाल चंद आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *