जालंधर,(विशाल)- रविवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब नौवीं पातशाही जीटीबी नगर से नगर कीर्तन निकाला गया।। कड़ाके की सर्दी के बावजूद संगत के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। तड़के से ही नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जुटने लगे थे।नगर कीर्तन का आगाज गुरुद्वारा साहिब से अरदास के साथ किया गया। गुरु के पांच प्यारों की अगुआई में निकाले गए नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित पालकी साहिब के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में परिवार सहित संगत पहुंची। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर रेनबो चौक, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन, मसंद चौक व मॉडल टाउन मार्केट सहित विभिन्न इलाकों से होते हुए गुरु घर में संपन्न होगा।इस दौरान प्रबंधक कमेटी के प्रमुख जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, मनजीत सिंह ठुकराल तथा कंवलजीत सिंह टोनी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए ना केवल समय में परिवर्तन किया गया है बल्कि सरकारी हिदायतों का भी पालन किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा सेवादार तैनात किए गए हैं, जो लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के बारे में बता रहे हैं।