किसान संगठनों के नेता तीनों कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में उन प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी, जो किसानों को भेजी जानी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार किसान एमएसपी और एपीएमसीपी पर किसानों की बात मान सकती है। सरकार एमएसपी लिखित भरोसा देने को तैयार है। साथ ही किसानों पर दर्ज केस भी वापस ले सकती है। सरकार पराली और बिजली अध्यादेश भी वापस लेने के लिए तैयार है। दोपहर दो बजे बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।