बड़ागुढ़ा, (पवन शर्मा)- सूर्या एजुकेशन सोसायटी सिरसा की ओर से स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए स्वच्छता साक्षरता कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती गांव मुसाहिबवाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नाबार्ड के डीडीएम अजीत सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र
मैहता ने विशेष रूप से शिरकत की। नाबार्ड डीडीएम अजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमें स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। वर्तमान में कोरोना महामारी के दौर में महत्त्वपूर्ण हो गया है कि हम स्वच्छता को अपनाए और इसकी शुरूआत घर से करें। सोसायटी प्रधान विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहां कोई बीमारी नहीं होती। आमतौर पर हम स्वच्छता की तरफ ध्यान नहींं देते, इसलिए हम बीमारियों से ग्रस्त हो जाते है। कार्यक्रम दौरान सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र मैहता ने टीम का धन्यवाद किया और उपस्थित ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों अनुसार पराली को आग न लगाकर पराली प्रबंधन के लिए अन्य तरीके अपना कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की। इसके अलावा कोविड 19 काल में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने,साबुन से हाथ धोने आदि बारे जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने स्वच्छता को अपनाने का प्रण लिया। इस मौके पर सुभाष, लोकेश , बलराज सिंह, राज कुमार आदि मौजूद थे।