पंजाब बंद के दौरान जालंधर में बस और रेल सेवाएं रहीं बंद पसरा रहा सन्नाटा

जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक )-कृषि विधेयकों के विरोध में शुक्रवार को महानगर में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहीं। बस और रेल सेवाएं सौ फीसद बंद रहीं। इस वजह से लोगों का आवागमन संभव नहीं हो सका। बता दें कि किसानों की तरफ से किए जा रहे बंद के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए बस एवं रेल परिवहन सेवाएं बंद रखने का फैसला पहले ही ले लिया गया था।जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा और एक भी बस गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो सकी वही रेलवे की तरफ से भी बुधवार को आगामी तीन दिन के लिए ट्रेनों का संचालन रद रखने या कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद रखने की अग्रिम घोषणा के कारण दिनभर रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा ही पसरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *