जालंधर, (विशाल)- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मॉडल टाउन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान पिछले लंबे समय से चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरु घर में निरंतर सफाई से लेकर कूड़े के सेग्रिगेशन का अलग से इंतजाम किया गया है। जिसका जायजा लेने के लिए पार्षद अरुणा अरोड़ा, निगम की असिस्टेंट ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर व असिस्टेंट हैल्थ अधिकारी सुनीता अबरोल पहुंची। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह सेठी के साथ उन्होंने गुरू घर का दौरा किया।इस दौरान अजीत सिंह सेठी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में जल संरक्षण के लिए पहले से वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाया गया है। इसके साथ ही गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने के लिए सेग्रिगेशन किया जा रहा है। इससे कूड़ा उठाने वालों को भी आसानी होती है व इससे खाद्य बनाने का काम भी आसान हो सकता है। इसके साथ ही संगत को जल संरक्षण तथा सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है।पार्षद व निगम अधिकारियों ने प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। प्रबंधक कमेटी की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी की तरफ से मोहिदंरजीत सिंह, डॉ. एचएम हुरिया व सदस्य मौजूद थे