ओढां,(पवन शर्मा)- हरियाणा प्रदेश में हीरो शहादत दिवस मनाया गया और प्रदेश व राष्ट्र की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वालो के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। इस दिन को भारतीय प्रथम स्वंत्रता संग्राम 1857 की लडाई में सेनानी की भूमिका में अपना बलिदान देने वाले राव तुलाराम जी की पुण्य तिथि के रूप में भी मनाया जाता है। चैIधरी देवी लाल राज्य इन्जिनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा के प्रांगण में भी इस दिवस को याद किया गया तथा एक दिवसीय आॅनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत मुख्य वारटं अधिकारी प्रमोद कुमार ने अपने अनुभवों को आज की युवा पीढी से अवगत कराया। इस से पहले भी संस्थान ने छात्रो में देशभक्ति की भावना को उजागर करने के लिए आॅनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई थी। इस आयोजन पर मुख्य वक्ता प्रमोद कुमार ने आॅनलाईन के माध्यम से अपने 39 वर्षों के कार्यकाल का विवरण दिया तथा उपस्थित 65 विधार्थियो को कुछ जरूरी सूत्र दिये। उन्होने छात्रों को स्वंय में नेतृत्व के गुण पैदा करनेे, काम के प्रति जुनून, अपने विचार व्यक्त करनें एवं ग्रहण करने, योग व ध्यान लगाने, शारिरिक तौर पर स्वस्थ रहने, ध्यान से सुनने व स्वंय विचार करने इत्यादि पर बल दिया। इस के साथ-साथ उन्होने भारतीय नौसेना अकादमी, वायुसेना अकादमी एवं भारतीय थलसेना अकादमी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भारतीय सेना के पराक्रम अनुशासन एवं विपरीत परिस्थितियों मे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य निर्वाहण के बारे मे भी बताया। छात्रों को अन्त में अनुशासित जीवन जीने एवं देश के प्रति तत्पर रहने के लिए संदेश दिया।