गोराया/फिल्लौर\ सांसद संतोख सिंह चौधरी एवं पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं फिल्लौर हलका इंचार्ज विक्रमजीत सिंह चौधरी द्वारा शुक्रवार को गोराया में एक सड़क एवं साफ पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया। गोराया के वार्ड 7 के मोहल्ला कृष्णा कॉलोनी में पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए इस ट्यूबवेल पर 20 लाख रुपए की लागत आई है और 14.5 लाख रुपए की ग्रांट से इंटरलॉकिंग टाइलें लगाकर सड़क का निर्माण किया गया है। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार गोराया का मुकम्मल कायाकल्प कर रही है। उन्होंने बताया कि पीने वाले साफ पानी मुहैया करवाने के लिए गोराया में 6 ट्यूबवेल हैं जो आरओ सिस्टम से लैस होंगे। गोराया नगर कौंसिल 6 जेनरेटर भी खरीद रही है। विधानसभा हलका इंचार्ज विक्रमजीत चौधरी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि नया ट्यूबवेल इलाके के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि फिल्लौर विधानसभा हलके के विकास के लिए कई अन्य प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाब के हर गांव, शहर और वार्ड के विकास को प्राथमिकता दे रही है। गोराया में बुनियादी ढांचे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और कूड़े के निपटारे के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है जोकि एक साल के भीतर चालू हो जाएगा।
इस अवसर पर गोराया नगर कौंसिल प्रधान कमलदीप सिंह बिट्टू, मार्केट कमेटी चेयरमैन दारा सिंह बोपाराए, ब्लाक कांग्रेस प्रधान राकेश दुग्गल, संजय अटवाल, राम लुभाया पुंज, रणधीर सिंह, अनिल जोशी, बलजिंदर पाहवा, अंजू अटवाल, सुखराज कौर, जसविंदर चिंता, रविंदरपाल रिंकू, राजीव पुंज, रोशन लाल बिट्टू, जीवन दास एवं मनु जोशी उपस्थित थे