बुधवार सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप

जालंधर, (विशाल )-29 जुलाई बुधवार को पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) की ओर से प्रदेश भर में हड़ताल रहेगी। जालंधर सहित पूरे पंजाब में बुधवार सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक प्रदेश के सारे पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। पीपीडीएपी के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने जनता से हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने की अपील की है। परमजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने खजाना भरने की होड़ में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर भारी भरकम वैट थोप दिया है। इसकी असल मार जनता झेल रही है। पंजाब में लोगों को पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल तीन रुपये प्रति लीटर डीजल महंगा खरीदना पड़ रहा है।पंजाब का सारा बिजनेस पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और अफसरशाही की अदूरदर्शिता के कारण पंजाब में सरकारी खजाने को चूना लग रहा है, लेकिन उस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। पड़ोसी राज्य जमकर पेट्रोल-डीजल की बिक्री कर रहे हैंपरमजीत सिंह दोआबा ने कहा कि बुधवार को जीएस चावला आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ जांच और कड़ी सजा, वैट की ऊंची दरों, तेल कंपनियों की धक्केशाही और बीते 3 वर्ष से डीलर्स के लंबित मार्जिन को लेकर हड़ताल की जा रही है। हड़ताल को पूरी तरह सफल बनानेेे के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के डीलर्स से संपर्क साधा जा चुका है। उन्होंने कहा कि बुधवार को दिनभर पीपीडीएपी की टीमें इस बात को सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी पेट्रोल पंप सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पेट्रोल डीजल की बिक्री नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *