जालंधर, (विशाल)-लायंस क्लब जालंधर द्वारा जारी पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत बुधवार को 66 फुटी रोड पर स्थित विजय कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। क्लब के प्रधान राजेंद्र पाल सिंह बहल तथा एनवायरमेंट कमेटी के चेयरमैन आरसी गुलाटी की अध्यक्षता में कॉलोनी में पहुंची लायंस क्लब की टीम ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।इस मौके पर राजेंद्र पाल सिंह बहल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जिले में लायंस क्लब जालंधर द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत स्लम तथा पॉश इलाकों में जाकर न केवल पौधारोपण किया जा रहा है, बल्कि लोगों को इन्हें अपनाने के लिए भी प्रेरित करते हैं। इस अभियान के तहत यह चौथा पौधारोपण प्रोजेक्ट है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे भी लगाए गए। इस मौके पर उनके साथ कैशियर परमिंदर सिंह, संपर्क अधिकारी जनक राज, जगन्नाथ सैनी तथा रमेश कुमार मौजूद थे