नवजीवन हस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों ने जमकर किया हंगामा

जालंधर, (संजय शर्मा)-माडल हाऊस रोड नजदिक स्थित नवजीवन हस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों ने हंगामा किया । इस दौरान मृतक के परिजनो ने अस्पताल प्रबंधकों पर गंभीर आरोप लगाए। मौके पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी पत्नी सोनिका को लेकर वीरवार दोपहर 12 बजे अस्पताल पहुंचे और रात को 11 बजे के करीब नार्मल डिलीवरी भी हुई। जिसके बाद देर तक परिवार को मां-बच्चे से मिलने तक नहीं दिया गया। काफी देर इंतजार करने के बाद अंदर जाकर देखा तो डॉक्टर तथा अस्पताल के स्टाफ मेंबर सोनिका के शरीर को पंप कर रहे थे। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो महिला की नब्ज़ तक नहीं चल रही थी। जिसके 2 घंटे बीत जाने के बाद उन्हें यह कहा गया कि इसकी कंडीशन काफी सीरियस है इसे किसी और अस्पताल में ले जाओ।मृतका के पति ने बताया उसकी पत्नी मौत 2 घंटे पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। इस दौरान यह पता चला कि अस्पताल प्रबंधकों ने पीड़ित पक्ष को अस्पताल से बाहर निकल जाने की धमकी भी दी और पुलिस कार्रवाई का भय दिखाकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना भार्गव कैंप के प्रभारी भगवंत भुल्लर ने बताया कि अभी तक की जांच के दौरान यही सामने आ रहा है कि डिलीवरी के दौरान महिला की ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें रैफर करने की बात कही उसी दौरान महिला की मौत हो गई। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।इस मामले में नवजीवन अस्पताल के डॉ. सूद ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। महिला की नार्मल डिलीवरी हुई थी, जिसमें नस कटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। महिला को जब पता चला कि उसे लड़की हुई है तो अटैक आया था। तब उन्होंने डी.एम.सी. ले जाने के लिए कहा था। लेकिन वह जालंधर में ही कहीं ले गए और मौत होने के बाद हमारे अस्पताल के बाहर आकर खड़े हो गए। यह भी हो सकता है कि महिला कोरोना पॉजीटिव हो। मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *