हाथरस घटना के विराेध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत पर बैठे मेयर व अन्य पार्षद

जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक)-  हाथरस में अनुसूचित जाति वर्ग की युवती की हत्या के विरोध में बुधवार काे मेयर जगदीश राज राजा ने पार्षदों के साथ कंपनी बाग में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत रखा। मौन व्रत की समाप्ति पर मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता फैली हुई है।भाजपा सरकार अपने करीबियों के अपराध छिपाने के लिए हर तरीका अपना रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की बजाय यूपी पुलिस सरकार के इशारे पर दबाव डालकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मेयर ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे देश में इस समय जबरदस्त नाराजगी है।मौन व्रत में सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर पार्षद बलराज ठाकुर सरबजीत कौर जगदीश समराय, अवतार सिंह, गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ जगदीश दकोहा, पवन कुमार, निर्मल सिंह निम्मा, सुशील कालिया, कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह, मनोज मनु बडिंग, राजेश पदम व नीरज मित्तल मौजूद अादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *