जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)-भारतीय वाल्मीकि महासंघ ने रविवार को जिले के भाजपा नेताओं को मांगपत्र देकर हाथरस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। महासंघ के चेयरमैन व प्रवक्ता दीपक बावा और भगवान वाल्मीकि शक्ति सेवा दल के अध्यक्ष सोनू हंस ने पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष मोहिंदर भगत और जिला भाजपा के प्रभारी डॉ. सुभाष शर्मा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नाम पर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की जरूरत है।दीपक बावा और सोनू हंस ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। एसी/बीसी वर्ग को बनता अधिकार दिलाने के लिए इस मामले को गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा कि हाथरस मामले को लेकर देशभर के वाल्मीकि समाज में भारी रोष है। इसे शांत करने के लिए मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ भगवान वाल्मीकि शक्ति सेवादल से जय कल्याण, पिंटू आनंद, मोंटू, अभी सिक्का, निका पहलवान, काला प्रधान, राजू प्रधान थापा तथा कमल कुमार मौजूद थे।