स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्धू ने किया कम्यूनिटी हेल्थ सेंटरों का उद्घाटन

जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक )-अर्बन हेल्थ मिशन के तहत करीब साढ़े चार साल पहले बने कम्यूनिटी हेल्थ सेंटरों (सीएचसी) का उद्घाटन मंगलवार को सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने किया। उन्होंने दादा कालोनी सीएचसी के उद्घाटन के मौके पर बताया कि कोरोना काल में दुनिया भर में लोगों को संकट से जूझना पड़ रहा है। राज्य में सेहत विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ मरीजों की सेवा में जुटा हैं। उन्होंने कोरोना से मरने वाले मरीजों के अंग निकालने के आने वाले समाचारों को गलत बताया हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसे समाचार लोगों में दहशत फैला कर उन्हें मानसिक तनाव का शिकार बना रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए पूरे प्रबंध किए हैं। लक्षणों के शुरुआती दौर में टेस्ट करवाने से बीमारी पर काबू के अलावा इससे होने वाली मृत्यु दर को कम करना संभव हैं। जिले में रोजाना 3600 सैंपल लेकर जांच करने का लक्ष्य हैं। विभाग की टीमें पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा सब्जी मंडी में बिना मास्क पहने लोगों की आवाजाही और शरीरिक दूरी का नियम न माने जाने को लेकर वह डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी से बात करेंगे इसके अलावा उन्होंने बस्ती गुजां और खुरला किंगरा में बने सीएचसी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने तीनों सेंटरों में 30-30 बेड के कोविड केयर सेंटर शुरू करने की बात कही। इसके लिए सारे प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। इस मौके पर मेयर जगदीश राज राजा, सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक बावा हैनरी, विधायक राजिंदर बेरी, विधायक सुशील रिंकू व विधायक परगट सिंह, पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन बॉबी सहगल, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला, एमएस डॉ. मनदीप कौर, डॉ. ज्योति शर्मा, सुदेश विज के अलावा सेहत विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *