कालांवाली, (पवनशर्मा)-शहर के वार्ड नंबर 7 में विशेष स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूर्व मार्केट कमेटी सचिव व मौजूदा नगर पार्षद अमरजीत जिंदल की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पार्षद अमरजीत जिंदल ने नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के साथ शहर के खुह वाला बाजार से अभियान की शुरूआत करते हुएद आम लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया और शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए किए जा रहे सफाई कर्मचारियों के कार्यों के प्रति उनका आभार जताया। इस दौरान नगर पार्षद अमरजीत जिंदल ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। शहर का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे। न तो लोग खुद इधर-उधर कचरा फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दें। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। इससे हमारा शहर स्वच्छ बनेगा तो नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे।