सोमवार को हुई तेज बारिश से जालंधर-पानीपत हाईवे पर जमा बरसाती पानी भूर मंडी में लोगों की दुकानों और घरों में घुसा

जालंधर, (विशाल)-सोमवार को हुई तेज बारिश ने जालंधर-पानीपत सिक्स लेन हाईवे को एक बार फिर से जलमग्न कर दिया है। हालात यह हो गए कि कैंट की माल रोड के बिल्कुल सामने स्थित भूर मंडी इलाके में हाईवे पर जमा पानी लोगों की दुकानों और घरों में जा घुसा है। बीते तीन दिन से जालंधर में दिन में करीब एक से डेढ़ घंटा बारिश हो रही है। इस कारण नेशनल हाईवे पर वाटर लॉगिंग हो रही है। अभी शनिवार और रविवार को हुई बारिश का पानी उतरा भी नहीं था कि सोमवार को एक बार फिर से तेज बारिश से क्षेत्र जल-थल हो गया।इस इलाके में पानी जमा हो जाने के बाद उसकी निकासी नहीं हो पाई और जालंधर शहर से बाहर जा रहे भारी वाहनों के गुजरने से पानी दुकानों में घुसता रहा। इस इलाकों में कुछ लोगों के घर भी हैं और वह भी हाईवे के पानी की वजह से जलमग्न हो गए हैं। अब लोगों को अब इस बात का डर सता रहा है कि अगर रात को किसी दिन तेज बारिश हो गई तो हाईवे पर जमा पानी उनके घरों व दुकानों में घुसेगा, जिसे निकाल पाना संभव नहीं होगा।हाईवे पर वाटर लॉगिंग की मुख्य वजह यह है कि 291 किलोमीटर लंबे बनाए गए जालंधर पानीपत सिक्स लेन हाईवे के साथ ड्रेन तो बनाया गया है, लेकिन उसे कहीं कनेक्ट नहीं किया गया है। इस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है और पानी फस कर रह जाता है और घरों व दुकानों में जा घुसता है। दूसरी परेशानी यह भी है कि इस जलमग्न हुए हाईवे के ऊपर चालकों को जागरूक करने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड तक भी नहीं लगा है। इस वजह से किसी भी समय हादसा होने का डर बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *