सीवर सक्शन मशीन सड़क पर धसने से बड़ा हादसा टला

जालंधर, (संजय शर्मा)-वार्ड नंबर 68 के अंतर्गत पड़ते आदर्श नगर, मिशन कंपाउंड के निकट सीवर साफ करने जा रहे सीवर सक्शन मशीन सड़क पर धसने से बड़ा हादसा टला। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि यह सड़क डेढ़ वर्ष पहले ही बनकर तैयार हुई थी। बताया जा रहा है कि सीवर सक्शन मशीन सड़क पर धरने धसने
की सूचना क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा को मिली तो विधायक रमन अरोड़ा ने जांच का आदेश दीया। मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता राजू मदान ने बताया कि यह सड़क आज से डेढ़ वर्ष पहले बनकर तैयार हुई थी लेकिन सड़क बनाते समय ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारियों ने धांधली की उसका नतीजा सड़क धंसने शुरू हो गया उधर विधायक रमन अरोड़ा ने सड़क धंसने की जांच करने का आदेश दे दिया है। सीवर सक्शन मशीन चलाने वाले ड्राइवर जगरूप सिंह ने बताया कि इसी मोहल्ले में शिविर साफ करने के लिए गाड़ी लेकर आ रहे थे कि अचानक गाड़ी पिछले टायर सड़क पर धसना शुरू हो गया और देखते देखते 4 फुट तक गहरे गड्ढे में टायर धसना शुरू हो गए और उन्होंने गाड़ी को तुरंत रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *