जालंधर,(विशाल)-बस्ती पीर दाद रोड पर बसी कॉलोनियों में सोमवार को भी जलभराव के हालात रहे। कमल विहार, अनूप नगर, पन्नू विहार, राजन नगर की गलियों में सीवरेज का पानी जमा है। सोमवार को कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम और क्षेत्र पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि घरों के आसपास गंदा पानी जमा हो गया है। खाली पड़े प्लॉटों ने छोटे-छोटे तालाबों का रूप धारण कर लिया है। बावजूद इसके नगर निगम और पार्षद समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।बता दें कि बस्ती पीर दाद रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम होने के कारण सीवरेज बैक मार रहा है और कई कॉलोनियों की सड़कें सीवरेज के पानी में डूब गई हैं। मेन रोड भी सीवरेज के पानी से भरी थी लेकिन पिछले दिनों सीवरेज का पानी डायवर्ट किया गया है। इस मुसीबत से छुटकारा मिला ही था कि अब कॉलोनियों में मुश्किल खड़ी हो गई है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर सीवरेज सिस्टम का कोई हल ना निकाला तो गया नगर निगम का घेराव करेंगे