सीएम हेमंत सोरेन की भी होगी जांच

रांची, (रोजाना आजतक)-सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि शुक्रवार रात बाबा दिशोम गुरु और मां की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश और झारखंडवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही बाबा और मां हम सभी के बीच होंगे। जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन के आवास के कुछ स्टाफ पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी की भी तबियत नासाज होने पर कोविड-19 टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजीटिव आई। दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित मंत्रिमंडल के मंत्रियों की कोरोना जांच सोमवार को होगी। ज्ञात है कि कैबिनेट की बीते मंगलवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए थे। बैठक के बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इस कारण बैठक में मौजूद रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद होम क्वारंटाइन में चले गए। उनके साथ मंत्रिमंडल के मंत्री भी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। गढ़वा में होने के कारण पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर कैबिनेट बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। वह इस बार खतरे से बाहर हैं। हालांकि वह हेमंत मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित होने की वजह से सात जुलाई को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती होना पड़ा था। वह दो बार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 15वें दिन अस्पताल से घर गए। उन्होंने बताया कि अब भी उन्हें थकान और नींद नहीं आने की शिकायत रहती है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से पोस्ट कोविड अस्पताल की मांग करेंगे। जहां पोस्ट कोविड मरीज अपना जांच करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *