जालंधर, (रोजाना आजतक)-सिविल अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा एक साजिश थी. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है और पांच लोगों को हिरासत में लिया है. बच्चे को वापिस पाकर परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है. बच्चे को वापिस पाकर परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है। बताया जा रहा है कि एक महिला मुलाजिम ने ही यह सारी साजिश रची थी। मोबाइल डिटेल में महिला का नंबर आने के बाद पुलिस को कई तथ्य मिले और सीसीटीवी में एक कार दिखाई देने के बाद पुलिस को सफलता मिली।