जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक )-स्मार्ट सिटी कंपनी की रिव्यू मीटिंग में वीरवार काे सांसद चौधरी संतोख सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी प्रोजेक्टाें पर काम तेज किया जाए। सांसद ने काम में सुस्ती पर नाराजगी भी जताई और कहा कि अगले तीन महीनों में ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए जाएं और लोगों को शहर में स्मार्ट सिटी का काम होते हुए नजर आना चाहिए।मीटिंग में मेयर जगदीश राज राजा विधायक राजेंद्र बेरी, विधायक सुशील रिंकू, विधायक बावा हेनरी स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ करनेश शर्मा और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सांसद चौधरी ने कहा कि पूरे शहर के लिए एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण है और इस पर जमीनी स्तर पर जल्द से जल्द काम शुरू होना चाहिए।सांसद ने निर्देश दिए है कि शहर के 11 चौकाें के सुंदरीकरण के काम में भी तेजी लाई जाए। यह प्रोजेक्ट लंबे समय से लटक रहा है जिससे नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी की छवि खराब हो रही है। गुरु नानक पुरा रेलवे ब्रिज पर मांग की गई है कि है स्मार्ट सिटी कंपनी के तहत बनाया जाए।डीसी ने अधिकारियों को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे अमृतसर क्वेक्टविटी प्रोजेक्ट्स की ताजा स्थिति से वाकिफ करवाया।डीसी ने अधिकारियों को हाईवे प्रोजेक्ट्स के लंबित कार्यों को जल्द निपटाने के दिए निर्देशविधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि सेंट्रल हलके में पार्कों और ग्रीन बेल्ट के काम में तेजी लाई जाए। ज्योति चौक से हरियाणा बाजार की तरफ बिजली की तारों को एक ही पाइप में डालकर सुंदरीकरण करने के प्रोजेक्ट अभी जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।