सब्जियों का राजा आलू भी महंगा होने लगा है. आलू के बढ़ते दामों ने (Potato Price) आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है देश के कई शहरों में आलू अब 40 रुपए किलो के पार पहुंच गया है व्यापारियों के मुताबिक जब तक नया आलू बाजार में नहीं आता तब तक कीमतें कम नहीं होंगी.
आलू के दाम चढ़े
कई शहरों में आलू 40 रुपए किलो बिक रहा है. मुंबई में आलू के दाम 42 से 45 किलो बेचा जा रहा है. 1 महीने में आलू के दाम दोगुने हुए हैं. क्योंकि कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) से ही आ रहा है आलू. नए आलू की आवक के बाद ही दाम कम होने की उम्मीद की जा सकती है. पंजाब से आलू की फसल अक्टूबर में आनी शुरू होगी. जबकि उत्तर प्रदेश से नवबर में आलू की फसल आनी शुरू होगी.