सपना चौधरी के पति वीर साहू पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. उन पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने और चौबीसी चबूतरे की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप है. उधर, सपना चौधरी के पति ने जांच में पुलिस को सहयोग करने की बात कही है. दरअसल किसी ने फेसबुक पर उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी बात गुस्से में आकर दोनों पक्षों ने महम के चौबीसी चबूतरे में पर एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी. इसी चुनौती के बाद वीर साहू 15 गाड़ियों के साथ महम चौबीसी चबूतरे के लिए निकले थे. रास्ते में पुलिस की मौजूदगी का जानकारी के बाद वे काफिले के साथ गांव फरमाणा खास बाईपास स्थित जुलाना रोड़ पर गए. वहां करीब 60-70 लोग खड़े थे. उन सभी ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन नहीं किया.गैरकानूनी तरीके से भीड़ जमा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने आपदा मुकदमा दर्ज किया है. इन धाराओं में गिरफ्तारी भी की जा सकती है.