जालंधर, (विशाल)-शहर में संडे मार्केट फिर से लगने लगी है। यहां उमड़ने वाली भारी भीड़ के कारण लोगों पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा फिर मंडराने लगा है। बाजार में ट्रैफिक जाम की स्थिति के बीच पैर रखने तक की जगह नहीं बचती है। इस कारण शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन के आदेशों का लोगों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। अगर यही हालात रहे तो शहर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं।बता दें कि शहर के रैनक बाजार में रेहड़ी-फड़ी वालों ने अवैध कब्जे करके संडे मार्केट सजाई हुई है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनों सड़कों से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम छेड़ी थी। यहां तक कहा गया था कि कब्जा करने वालों पर अब पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। बावजूद इसके हर रविवार को संडे मार्केट सज जाती और बड़ी संख्या में शहर के लोग यहां खरीदारी करने पहुंच जाते हैं।