जालंधर,(R.Aajtak)- शुक्रवार को जालंधर में कोरोना के 71 मामले सामने आए हैं। सुबह आई रिपोर्ट्स में 21 नए केस सामने आए थे। दोपहर को 36 और मामले सामने आए। कुछ ही देर बाद एक और सूची जारी हुई, जिसमें 14 नए केस सामने आए हैं। नए मामलों में जालंधर-अमृतसर बाईपास पर स्थित एक नामी स्कूल के डायरेक्टर, उनकी पत्नी व बेटी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिले में एक दिन में 71 नए केस हो गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1907 हो गया है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है।