जालंधर, (विशाल)- ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी के पंजाब चेयरमैन अख्तर सलमानी ने कहा कि सलमानी समाज ने विधायक सुशील कुमार रिंकू व उनकी पत्नी पार्षद डॉ. सुनीता रिंकू को कोरोना योद्धा के तौर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि विधायक सुशील रिंकू और डॉ. सुनीता रिंकू ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में समाजसेवा का सराहनीय कार्य किया है।उन्होंने राशन और राहत सामग्री वितरित करके गरीबों और मजदूरों की है। जब सब लोग अपने-अपने घरों में बैठे थे, उस वक्त वे घर से बाहर निकल कर अपने हलके की जनता की सेवा में जुटे थे। उन्होंने एक सच्चे नेता और समाज सेवक होने का सुबूत दिया है। रिंकू दंपती ने अपने हलके के लोगों की सेवा में लगातार जुटे रहकर उनका दिल जीता है। इसे ध्यान में रखते हुए आल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी ने उन्हें सम्मानित किया है। बिरादरी ऐसा करके खुद को गौरवान्वित महसूस करती है। इस अवसर पर पंजाब चेयरमैन अख्तर सलमानी, नदीम सलमानी, शहजाद सलमानी, शेरू मौजूद रहे