जालंधर, (विशाल)-वार्ड नंबर 42 बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ले के लोगों का सीवरेज जाम समस्या से जूझने पर रविवार को गुस्सा फूट गया। मोहल्ले की महिलाओं और लोगों ने इकट्ठे होकर गंदे पानी में खड़े होकर इलाका विधायक सुशील रिंकू, पार्षद सुनीता रिंकू और नगर निगम के खिलाफ भड़ास निकालते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे है। गलियों में गंदा पानी खड़ा है। जिस कारण घरों में पीने वाला पानी भी बदबूदार आ रहा है। गंदे पानी की वजह से उनके बच्चे और बुजुर्ग बिमारी का शिकार बने हुए है। उन्होंने इस समस्या के बारे में नगर निगम, विधायक और पार्षद को कई बार सूचित किया। लेकिन इस समस्या का समाधान नही हुआ। लोगों ने यह भी कहा कि विधायक पहले पार्षद थे, पार्षद से वह विधायक बने। 3 साल से भी ज्यादा बीतने को हो गए है। लेकिन विधायक से लसूड़ी मोहल्ले से सीवरेज जाम समस्या का समाधान नही निकला। वह 25 साल से इस आफत से जूझ रहे है। उधर मोहल्ला निवासियों के हक में उतरे भाजपा नेता कमल चौधरी, भाजपा नेता राकेश काला प्रधान ने नगर निगम और विधायक, पार्षद को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर अगर इस समस्या का समाधान नही किया गया तो वह बस्ती दानिशमंदा के मेन अ़ड्डे पर प्रदर्शन करेंगे