जालंधर, (विशाल)-लोगों को बेहतर सेवाएं देने पर जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री पुरस्कार-दो में स्थान हासिल किया है। इसके लिए डीसी घनश्याम थोरी ने पूरी टीम को श्रेय देते हुए सराहना की है। अब 28 अगस्त को जिला प्रशासन इस उपलब्धि को लेकर केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी को वेब-आधारित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देगा।पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा केंद्रों में 200 प्रकार की सेवाएं एक ही छत तले दी जा रही हैं। लॉकडाउन के बाद जुलाई में सेवा केंद्रों में काम ने रफ्तार पकड़़ी थी। प्रशानिक विभागों में पहुंच रहे स्टाफ ने तेजी के साथ काम निपटाया। जिसके चलते सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय तमाम तरह की सेवाओं में 0.08 पेंडेंसी है। इस बारे में डीसी घनश्याम थोरी बताते हैं कि सेवा केंद्रों के कामकाज की निरंतर निगरानी को सुनिश्चित बनाया गया है। हर सप्ताह सेवा केंद्रों के काम की समीक्षा की जा रही है।जिले के सेवा केंद्रों में एक जनवरी से लेकर अब तक 3,011,19 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें केवल 245 आवेदन शेष बचे हैं। इसके अलावा जीरो टॉलरेंस थ्यूरी को अपनाया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सेवा केंद्रों के प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान तय किया गया था। थोरी ने जानकारी देते हुए कहा कि सब डिवीजन मजिस्ट्रेटों को सेवा केंद्रों की निगरानी का भी काम दिया गया है, ताकि लोगों के हितों के लिए काम करने वाले इन केंद्रों का जायजा लिया जा सके। सेवा केंद्र प्रशासनिक कार्यों के लिए आने वाले लोगों के लिए एक एजेंसी के तौर पर काम कर रहे हैं।